electric vehicle battery manufacturers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

electric vehicle battery manufacturers देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को खरीदना सस्ता हो गया है इलेक्ट्रिक दो पहिया बनाने वाली कई कंपनियों ने बीते दो से तीन महीना के दौरान प्रमुख और एंट्री लेवल मॉडल के दाम काफी घटाएं हैं।

कीमतों को कम करने की बड़ी वजह इलेक्ट्रिक दोपहिया को ज्यादा फॉर्टेबल बनाकर उसकी बिक्री बढ़ाना है यानी मार्जिन भले ही काम रहे लेकिन वॉल्यूम बढ़ाने से ओवरऑल बिक्री ज्यादा हो जाए।

electric vehicle battery manufacturers

👉सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पाने के लिए क्लिक करे👈

20 से 25% घट गाए भाव

इसी रणनीति के तहत टू व्हीलर प्रमुख मॉडल के दाम 25 फीस भी यानी 20 से 25 हजार रुपए तक काम किए गए हैं। एंट्री लेवल मॉडल के दाम में औसतन 15 से 17 फ़ीसदी तक की कटौती की गई है। electric vehicle battery manufacturers

ये भी देखे : SBI बैंक पेंशन लोन

क्या रहेंगे नए भाव

अगर बाजार में मिलने वाले लोकप्रिय टू व्हीलर की कीमतों में ओला इलेक्ट्रिक का S1X+ 1 लाख 10 हजार से 25 हजार रुपए कम होकर 84 हज़ार 999 में मिल रहा है।
ऑथर एनर्जी 450s भी ₹25 हजार की कमी के साथ 1 लाख 999 रुपए में मिल रहा है।
ओकाया फास्ट f4 1ब्लॉग 37 हजार 990 की जगह 1 लाख 19 हजार 990 रुपए में मिल रहा है।
जेमोपाई राइडर ₹12 हजार से सस्ता होकर 99 हजार 195 में मिल रहा है।

👉अभी क्लिक करे👈

दाम कम होने के क्या कारण है

बैटरी की कीमत में आ रही गिरावट का फायदा अब ग्राहकों तक पहुंचा जा रहा है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया की कीमत में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी बैटरी की होती है। electric vehicle battery manufacturers
बीते 6 महीने में चाइनीस बैटरी की कीमतों में 40 से 50 परसेंट तक कमी आई है।
इससे कई कंपनियों ने पूरी प्रोडक्ट रेंज की औसतन कीमतें 15 फ़ीसदी तक घटती है।
कीमतों में कमी की वजह ज्यादा मैन्युफैक्चरर्स के बाजार में आने से बड़ा मुकाबला है।

ये भी देखे : महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन

भारत समय दुनिया के कई देशों में लिथियम के भंडार मिलने के बाद EV बैटरी में डबडबाजरखने वाली चीनी निर्माता का मार्केट शेयर घट रहा है।
लिथियम आयन बैटरी के विकल्प के तौर पर दूसरी बेटियां भी तेजी से विकसित हो रही है जिससे लिथियम आयन बैट्री की कीमतों में गिरावट आ रही है। electric vehicle battery manufacturers
मार्च ईयर एंडिंग से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए किमतो मैं कटौती की गई है।

ये भी देखे : घर बैठे अपने मोबाइल फोन से क्रेडिट स्कोर करे ठीक

पेट्रोल और EV टू व्हीलर के दाम बराबर होने के अनुमान

आने वाले समय में पेट्रोल और EV टू व्हीलर के दाम तकरीबन बराबर होने के अनुमान है।
दरअसल पेट्रोल टू व्हीलर निर्माता इलेक्ट्रिक दो पहिया के मॉडल बढ़ा रहे हैं।
फिलहाल उनकी हिस्सेदारी करीब 5% है जो अगले 2 से 3 साल में कई गुना तक बढ़ सकती है।
इससे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के दाम तेजी से घट सकते हैं। electric vehicle battery manufacturers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!