insurance financial services
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

insurance financial services आज के समय में बहुत कम लोग होंगे, जो एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री जन- धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) और रूपे कार्ड (RuPay Card) की वजह से एटीएम हर किसी के रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसने न सिर्फ कैश पर निर्भरता कम हुई है, बल्कि लेन-देन भी आसान हो गया है। कुछ भी खरीदारी करना हो तो ATM से आसानी से हो जाता है। ATM से कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे ही ATM के जरिए बिना प्रीमियम भरे इंश्योरेंस भी मिलता है।

insurance financial services बैंक से जैसे ही एटीएम कार्ड जारी होता है। वैसे ही कार्डहोल्डर्स को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) और असमय मौत का इंश्योरेंस (Life Insurance) मिल जाता है। देश में ज्यादातर लोग इस बात से अनजान है उन्हें डेबिट/एटीएम कार्ड पर भी जीवन बीमा कवर मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा डेबिट कार्ड होल्डर को असमय मौत के लिए बीमा मुहैया कराया जाता है।

insurance financial services

👉अभी निकाले फ्री मे हेल्थ इन्शुरेंस👈

ATM कार्ड पर फ्री इंश्योरेंस की रकम

insurance financial services किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का अगर 45 से अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर चुके हैं तो फ्री इंश्योरेंस सुविधा हासिल कर सकते हैं। इनमें दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा दोनों ही शामिल है। अब इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम कर सकेंगे। कार्ड की कैटेगरी के अनुसार रकम तय की गई है। SBI अपने Gold एटीएम कार्ड होल्डर को 4 लाख (death on air), 2 लाख (non-air) का कवर देता है।

इस बैंकोसे मिलेगा सबसे सस्ता 1 लाख रुपए का लोन

वहीं, Premium कार्ड होल्डर को 10 लाख (death on air), 5 लाख (non-air) का कवर देता है। HDFC Bank, ICICI, Kotak Mahindra Bank समेत तमाम बैंक अपने डेबिट कार्ड पर अलग-अगल राशि की कवर मुहैया कराते हैं। कुछ डेबिट कार्ड 3 करोड़ रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देते हैं। यह इंश्योरेंस कवरेज फ्री में दिया जाता है। इसमें बैंक की ओर से कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगे जाते हैं।

👉अभी निकाले फ्री मे हेल्थ इन्शुरेंस👈

डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन बेहद जरूरी

insurance financial services इंश्योरेंस का फायदा तभी मिलता है, जब निश्चित अवधि के भीतर उस डेबिट कार्ड के जरिए कुछ ट्रांजैक्शन किए जाएं। यह अवधि अलग-अलग कार्ड के लिए अलग-अलग हो सकता है। कुछ एटीएम कार्ड पर इंश्योरेंस पॉलिसी एक्टिवेट करने के लिए कार्ड होल्डर को 30 दिन में कम से कम एक बार ट्रांजैक्शन करना जरूरी होता है। वहीं कुछ कार्डहोल्डर्स को इंश्योरेंस कवरेज एक्टिवेट करने के लिए पिछले 90 दिनों के भीतर एक बार ट्रांजैक्शन करना होता है।

Personal Loan लेने के लिए कितना चाहिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर, झटसे मिलेगा लोन


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading