atal pension yojana calculator
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

atal pension yojana calculator अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन इंतजाम करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (APY) सही रहेगा। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। इस स्कीम में हर महीने 210 रुपए जमा करके 5 हजार रुपए महीना पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।

ऐसे में इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप भी इसमें निवेश करके अपने लिए पेंशन का इंतजाम कर सकें।

atal pension yojana calculator

👉अभी करे ऑनलाइन आवेदन👈

20 साल के लिए करना होता है निवेश

atal pension yojana calculator अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।

सोलर पंप पर सब्सिडी दे रही है सरकार, जल्दी करें आवेदन, ये है प्रोसेस

आपकी पेंशन के हिसाब से तय होगा निवेश का अमाउंट atal pension yojana calculator

इस योजना में निवेश के लिए आपके अमाउंट से कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।
वहीं, यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी।

₹21,500 में अपना स्कूटर घर ले जाएं

यहां देखें अटल पेंशन योजना में कितने पैसे जमा करने पर कितनी पेंशन मिलेगी

  • अगर 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने… atal pension yojana calculator
    • 42 रुपए जमा करें, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 84 रुपए जमा करें, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 126 रुपए जमा करें, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 168 रुपए जमा करें, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 210 रुपए जमा करें, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
  • अगर 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…
    • 291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 582 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 873 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 1164 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।
    • 1454 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।

👉जाणे पुरी जानकारी👈

अपनी सुविधा के हिसाब से दे सकते हैं किस्त

इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। कॉन्ट्रीब्यूशन ऑटो-डेबिट हो जाएगा, यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

ग्राहकों के लिए लेकर आया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान! जानें अभी

सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को मिलेगी पेंशन

atal pension yojana calculator सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद उसके स्पाउस (जीवनसाथी) को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा और सबस्क्राइबर और स्पाउस दोनों के निधन पर 60 साल की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।
वहीं अगर 60 साल से पहले ग्राहक की मृत्यु के मामले में उसका जीवनसाथी APY खाते में योगदान जारी रख सकता है। ग्राहक का पति या पत्नी वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हकदार होगा जो ग्राहक को मिलनी थी। वहीं अगर वो चाहे तो ऐसा न करके APY खाते में जमा पूरा पैसा निकाल सकता है।

Jio के 30 दिन वाले प्लान ने बिगाड़ी सबकी हालत, जितना चाहें उतना इस्तेमाल करें डेटा

टैक्सपेयर को नहीं मिलता योजना का लाभ

atal pension yojana calculator अटल पेंशन योजना टैक्सपेयर्स के लिए नहीं है। यानी की अगर आप इनकम टैक्स चुकाते हैं तो इस योजना में अकाउंट नहीं खोल सकेंगे। ये नियम सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से लागू किया है।

बैंक जाने का नहीं है समय तो घर बैठे पाए लोन, सिधे खाते में जमा होगे पैसे

बैंक जाकर भी खोल सकते हैं अकाउंट

किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना के फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा। एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन तय हो जाएगा। atal pension yojana calculator


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading